गौरीगंज (अमेठी)। शहर स्थित जीजीआईसी में मेधावियों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग का लाभ मिलेगा। कोचिंग में रिक्त 133 सीट पर प्रवेश के लिए आवेदन मांगा गया है। आवेदन के बाद चयन कर सीएम अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए समाज कल्याण विभाग के पास पांच जून तक आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजन के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा, एनडीए, सीडीएस, आईआईटी, जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है। योजना के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की ओर कोचिंग के लिए प्रतिभागियों को चयन किया जाएगा। पहले चरण में आवेदन व चयन के बाद शहर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में संचालित यूपीएससी/ यूपीपीएससी व नीट की रिक्त पांच-पांच, जेईई की 43, एनडीए/सीडीएस की 30, यूपीएसएसएससी के 50 सीट पर प्रवेश दिलाते हुए तैयारी कराई जाएगी। आवेदन के बाद अलग-अलग तिथियों में जेईई, एनईईटी, एनडीएम/ सीडीएस तथा सिविल सेवा/ राज्य सिविल सेवा (प्रा.) परीक्षा के परीक्षार्थियों की चयन कमेटी के निर्णय पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनडीएस व सीडीएस तो सिविल सेवा, नीट व जेईई तैयारियों के लिए विषय विशेषज्ञों के पैनल से निशुल्क कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए राजकीय माध्यमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के अनुभवी शिक्षक के साथ विषयवार शिक्षक शामिल किए गए हैं।
