बिहार भोजपुर। संदेश थाना के तहत ग्राम हरपुर सन्देश के महादलित लोगो को सरकार से जो जमीं मिला था उसका पर्चा आज तक नहीं मिला है। संदेश के द्वारा बार-बार जमाबंदी नहीं हो रहा है ऐसा काम को तार दिया जाता है। स्थूल के मसीहा समाजिक कार्यकर्ता संभूनाथ सिंह ने बताया कि सबका जल्द से जल्द काम कर दिया जाएगा। रवि शंकर पाण्डेय डिस्टिक इंचार्ज भोजपुर 151170299
