उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद। जिले के फास्ट न्यूज इंडिया डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मितेश कुमार सिन्हा के द्वारा बाल रक्षा दिवस के अवसर चित्रकला एवं मिक्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियो में मिक्री में ओजस सिंह(प्रथम), चित्रकला में अविष्का सिंह(प्रथम), आकृति(द्वितीय )सिंह अर्नव सिंह तृतीय रहें जिन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर वारिज राजपूत, हल्ला बोल न्यूज़ लाइव कि फर्रुखाबाद जिला संवाददाता ज्योति सिन्हा (लक्ष्मी)धन लक्ष्मी इत्यादि मौके पर मौजूद थीं। मितेश कुमार सिन्हा डिस्टिक इंचार्ज फर्रुखाबाद 151045769
बाइटओजस सिंह, अविष्का सिंह, आकृति सिंह अर्नव सिंह