यूपी हरदोई। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एनेक्सी भवन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि विकास में प्रदेश और जिला अव्वल स्थान पर है। विकास के रास्ते अभी और खुले हैं। जल्द ही अतरौली में बड़ी परियोजनाएं स्थापित कराई जाएंगी, जिससे लोगों को रोजगार और व्यापार के और अवसर मिलेंगे। रायपुर स्टेशन मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही मार्ग का निर्माण होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कुछ लोग सरकार की छवि खराब करने के लिए सक्रिय हो गये हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहना है।
फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लक्ष्य को लेकर मिशन में जुट जाना है। अतरौली नगर पालिका के चुनाव में मिली हार पर कहा कि भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है। अतरौली की जनता के निर्णय को हमने स्वीकार किया और हार के कारणों की समीक्षा की जायेगी। इस दौरान सहसवान विस क्षेत्र प्रभारी साहब सिंह राजपूत, पूर्व चेयरमैन पवन वर्मा, मंडी सचिव प्यारेलाल, मनोज प्रमुख, डाॅ. गोपाल माहेश्वरी, यज्ञपाल लोधी, सचिन जैन, राहुल शर्मा, गेंदालाल वर्मा, सुनीत वार्ष्णेय, संतोष गुप्ता, अभयदीप, कौशल पंडित, होमेंद्र राजपूत, दीपक लोधी मौजूद रहे।
