नई दिल्ली। पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई 2022 को दिन दहाड़े पंजाब में मर्डर किया गया था। ऐसे में बीते सोमवार सिंगर की बरसी थी। इस मौके पर सभी अपने-अपने अंदाज में सिद्धू मूसेवाला को याद किया। सिंगर के परिवार से लेकर उनके दोस्त, फैंस यहां तक की पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान ने भी उन्हें ट्रिब्यूट दिया। राहत फतेह अली खान इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं और बीते दिनों उनका अमेरिका के लॉस ऐंजेलेस में कव्वाली शो था। इस दौरान उन्होंने कव्वाली पेश करने से पहले सिद्धू मूसेवाला को याद किया और कहा कि यह कव्वाली उनकी डेथ एनिवर्सरी को समर्पित कर रहे हैं। राहत मूसेवालेया तैनू अखियां उड़ीक दियां कव्वाली गाया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में सिंगर की मौत को लेकर खुलासा किया था। लॉरेंस ने बताया था कि अपने भाई विक्की मिड्दुखेरा की मौत का बदला लेने के लिए हमने सिद्धू मूसेवाला को मरवाया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या बीते साल 29 मई 2022 को मानसा में हुई थी। इस दौरान सरेआम सिद्धू मूसेवाला को एके 47 बंदूकों की गोलियों से मौत के घाट उतार गया था, जिसके बाद गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदारी ली थी।
