नसीरुद्दीन शाह कुछ दिनों से अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को लेकर विवादित बयान दिया था कि वह उन अवॉर्ड्स को वॉशरूम का हैंडल बना देते हैं। इसके पहले उन्होंने 'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों पर तंज कसा। नसीरुद्दीन शाह के स्टेटमेंट के बाद अभिनेता मुकेश खन्ना ने उन्हें खरीखोटी सुनाई है। मुकेश ने नसीरुद्दीन को कट्टर और उनकी बातों को घटिया बताया है। कुछ दिनों पहले नसीरुद्दीन शाह ने भारत में मुसलमानों की स्थिति पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा था कि मुसलमानों से नफरत करना अब एक फैशन बन चुका है। बड़ी ही चालाकी से लोगों के मन में नफरत भरी जा रही है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका संकेत साफ था कि वह 'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी खबरों की बात कर रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में मुसलमानों के प्रति नफरत भरी जा रही है। इसके लिए कुछ फिल्में और शो का सहारा लिया जा रहा है, जिनके जरिये प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है। मुकेश खन्ना, नसीरुद्दीन शाह की इन बातों से इत्तेफाक नहीं रखते। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर नसीरुद्दीन शाह को जवाब देते हुए उनके खिलाफ काफी कुछ कहा है।
मुकेश खन्ना ने 'भीष्म इंटरनेशनल' नाम का यूट्यूब चैनल बनाया है। इस चैनल पर वह कई मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं। हाल ही में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के कहे गए बयान पर कमेंट किया। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा अपडेट भी शेयर किया, जिसमें श्रद्धा मर्डर केस और साक्षी मर्डर केस का उदाहरण देते हुए उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की बातों को बचकानी बताया है। यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो में मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कोई सबसे ज्यादा सुरक्षित है, तो वह है मुसलमान। अगर उन्हें डर है तो बाहर के मुल्क से। अंदर रह कर डर पैदा किया, लव जिहाद के नाम पर। ईमानदारी से देखेंगे, तो पता लगेगा। पिछली पार्टियों ने इस देश में मुस्लिमों को जिस तरह से सुरक्षा दी, भले ही वह पार्टी के नाम पर हो, वह अवरणीय है। इसलिए अपने बयान को दुरुस्त रखिये। उन्होंने कहा, 'ऐसे स्टेटमेंट मत दीजिए। आप एक्टर हैं। समझदार हैं और सुलझे हुए एक्टर हैं। मैं आपसे मिला हूं, दो साल आपके साथ रहा हूं। लेकिन आप ऐसे बयान मत दीजिए नसीरुद्दीन शाह जी की हिंदुस्तान में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं।
