यूपी बुलन्दशहर। जहाँगीराबाद बालाजी मंदिर रोड स्थित आवासीय वर्द्धाश्रम में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा आज दशहरा के अवसर पर सभी वर्द्धजनो के बीच ढोलक व मंजीरे बजाकर संगीत प्रस्तुत किये गए इस अवसर पर वर्द्धाश्रम की व्रद्ध महिलाओं ने भी ढोलक बजाकर कार्यक्रम को मनमोहक बनाया। जिसके उपरांत वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति द्वारा आज दशहरा के अवसर पर सभी वर्द्धजनो को फल, बिस्कुट व मीठे शरबत का विशेष सेवा भाव से वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे सभी मीडियाकर्मियों को 30 मई यानी हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समिति की महिला पदाधिकारियों ने पट्टा पहनते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को लेकर वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति की नगर अध्यक्ष मोनिका वार्ष्णेय ने बताया की हमारी समिति द्वारा निस्वार्थ भाव से वर्द्धाश्रम आकर सेवा की जाती है। क्योंकि वर्द्धजनो की सेवा कर उनका आशीवार्द लेना हमारी प्राथमिकता है उन्होंने बताया बुजुर्गों के आशीवार्द से हमारी समिति अग्रसर हो रही है। हम सब मिलकर जरूरतमन्द लोगो की सहायता कर रहे है। हमारी लगातार कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा निस्वार्थ होकर हमारी समिति मानव सेवा करने का कार्य करें। समिति की अध्यक्ष मोनिका वार्ष्णेय ने वर्द्धाश्रम के लोगो को लेकर बताया की धिक्कार है ऐसी औलाद पर जो अपने माता पिता को वर्द्धाश्रम में रहने के लिए मजबूर करे क्योंकि माता पिता के चाहे कितनी भी औलाद क्यों ना हो मगर वह सभी को पालते है ना की किसी एक औलाद को इसलिए बच्चो का फर्ज बनता है माता पिता को अपनाकर सेवा करना क्योंकि माता पिता की सेवा संसार की सबसे बड़ी सेवा है।
आज के इस कार्यक्रम में वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति से अध्यक्ष मोनिका वार्ष्णेय, सचिव सीमा वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष चारु वार्ष्णेय, नेहा वार्ष्णेय, सुषमा वार्ष्णेय, स्नेहा वार्ष्णेय, संगीता, नीतू, विनीता, हेमलता, कल्पना, संध्या, सुषमा, उपमा, कुमुद, कुमकुम, अंजलि, दीपिका, ममता आदि सभी महिलाएं मौजूद रही।
सुनील कुमार डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज बुलन्दशहर 151044750
