बाजपुर वार्ड नंबर 6 केशव नगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्थानीय लोगों को दी साइबरक्राइम की जानकारी। केशव नगर वार्ड नंबर 6 आंगनवाड़ी केंद्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के तत्वाधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मंजू गोस्वामी की अध्यक्षता में पराविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने साइबर क्राइम इंटरनेट एवं सोशल मीडिया धोखाधड़ी घोटाले के विषय पर एवं गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल की व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर की ओर से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी देकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पराविधिक कार्यकर्ता जीवन जोशी,गीता जोशी,कुश,नेहा, मुस्कान,शिल्पी, प्रियंका, राखी, प्रिया,नीलम,रेखा,वैष्णवी आदि मौजूद रहे।
