मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज सिटी सेंटर चित्र नगर निगम अग्निशमन कार्यालय में ग्वालियर के माननीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी ने निशक्त जनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल भेंट की निशक्तजन ट्राई साइकिल पाते ही बहुत खुश हुए उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी इस कार्यक्रम में ग्वालियर नगर निगम परिषद के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर जी भी उपस्थित थे
20230526175331870640751.mp4
2023052617535779541602.mp4
2023052617543310323512.mp4
