ग्वालियर मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के 118 वे स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि महापौर शोभा शुक्रवार ने कहा कि महिलाएं घर के साथ-साथ बाहर का भी काम संभालती हैं महंगाई के दौर में प्रत्येक महिला को अपने पुरुष के साथ कमाना भी चाहिए सम्मेलन में भारत सरकार के सहायक निदेशक राजीव कुमार एवं जीआईसी के सहायक प्रबंधक आनंद शर्मा ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न लोन योजनाओं की जानकारी दी आभार व्यक्त करते हुए चेंबर उपाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल ने कहा कि चेंबर महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए संकल्पित है
20230527201623609252250.mp4
20230527201721686570502.mp4
2023052720181715742044.mp4
2023052720183971957683.mp4