वाराणसी। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने गांव दर्शन योजना बनाई है। योजना के तहत 230 देशी-विदेशी पर्यटक गंगा तट वाले गांवों की सैर करेंगे। इस दौरान पर्यटक गांवों में रहकर ग्रामीण जीवन शैली, खान पान, संस्कृति और लोककला रूबरू होंगे। इसके लिए प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज में गंगा नदी के तट वाले गांवाें को चयनित किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी पीयूष पंडित के मुताबिक भारत की ग्रामीण संस्कृति आज भी देशी विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। देखो मेरा देश की तर्ज पर पर्यटकों को गांव से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग ने भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम 27 जुलाई को शुरू होगा। इसमें पर्यटकों ग्रामीण इतिहास और वर्तमान स्वरूप की जानकारी दी जाएगी। पर्यटकों की सैर की शुरूआत वाराणसी के गंगा घाट और श्रीकाशी विश्वनाथ धाम भ्रमण से होगी।
