रविवार को आसमान से बादल गायब हुए तो धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। सोमवार सुबह से सूरज में तपिश का असर दिख रहा है। हालांकि हल्की हवा से राहत भी मिली। बादलों के प्रभाव और दिन में धूप के असर के कारण उमस जैसी स्थिति बनने का अनुमान है। 25 मई से शुरू नौतपा तीन दिन तक बेअसर रहा, लेकिन चौथे दिन रविवार को सूरज ने तपिश से लोगों को बेहाल किया। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में सुबह से ही गर्मी महसूस होने लगी। दोपहर में लोग सिर ढककर निकलने को मजबूर हुए। तापमान भी दो डिग्री बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। दोपहर में मंडुवाडीह, सुंदरपुर, चौकाघाट, अर्दली बाजार, पहड़िया आदि जगहों पर सड़कों पर आवागमन कम दिखा। मान्यता है कि नौतपा लगने पर सूर्य की किरणें सीधे धरती पड़ती हैं, इससे गर्मी भी सामान्य से अधिक पड़ने लगती हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 38. 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के इस सप्ताह ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
