उत्तराखंड जिला उधम सिंह नगर। बाजपुर के ग्राम दियोहरी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने वकास कार्यों का लोकार्पण कर किया जनसंपर्क।आपको बतादें कि ग्राम दियोहरी में नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने 12 लाख की निधि से बनने बाली सड़क व विकास कार्यों का लोकार्पण कर किया जनसंपर्क। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष पक्ष यश पाल आर्य ने बताया कि ग्राम बरहैनी, ग्राम दियोहरी तथा ग्राम शिवपुरी में विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनसंपर्क किया है साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्य को रुकने नहीं दिया जाएगा। मोहम्मद शहीद रिपोर्टिंग इंचार्ज 151110606
20230529171739939760645.mp4

20230529171817153846732.mp4