मध्यप्रदेश के सुठालिया में हाल ही में मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया है जिसमें शासकीय हाई स्कूल सालरियाखेड़ी का रिजल्ट 59 प्रतिशत रहा है जिसमे उसी स्कूल की छात्रा गिरजा सोंधिया पिता चन्द्र सिंह सोंधिया जी कि बेटी पहले स्थान पर स्कूल में आई है जिसके कक्षा दसवीं में 83,4 प्रतिशत बनी है वही दूसरे स्थान पर नीलम सेन ग्राम सलेहपुर की छात्रा के 80,6 प्रतिशत नम्बर आये है वही तृतीय स्थान पर आरती गोस्वामी के 74 प्रतिशत बनी है बोर्ड रिजल्ट में इस बार ग्राम सालरिया खेड़ी स्कूल में लड़कियों ने बाजी मारी वही लड़कियों के अच्छे नम्बर आने पर स्कूल प्राचार्य संजय भारती ने सभी छात्रों को बधाई दी। देखें सुठालिया मऊ से कैलाश सेन किया खास रिपोर्ट
