उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद। जिले के थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगांव में आज पैमाइश कि जानकारी प्रदान करते हुए वर्तमान प्रधान राम नारायण सिंह ने बताया की ग्रामसभा मुडगांव में जो भू-माफियाओं द्वारा जो जमीन कब्जा की हुई थी उसमें उन्होंने अपनी फसलें कर रखी हैं उन्हें छुड़वाने का काम चल रहा है और 25 से 30 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है और अभी भी ढाई सौ बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और अभी तक 4 गाटों में पैमाईश हुई है जिसमें लगभग 25 से 30 बीघा जमीन की पैमाइश हुई है जिसमें छविनाथ सिंह पूर्व प्रधान ने जो जमीन कब्जा की थी वो जमीन छुड़वाई गई है और जयपाल सिंह से भी जमीन छुड़वाई गई है और उन्होंने बताया कुछ दिन पहले जो मैंने 337 पट्टे किए हैं वह सभी सही है जो गलत हो उनकी जांच कराई जाए इसमें कोई सरकारी नौकरी अथवा पेंशनर नहीं है इसमें सभी गरीब व्यक्ति हैं जांच होने में गलत पाए जाने पर उनको निरस्त किया जायेगा। मितेश कुमार सिन्हा डिस्टिक इंचार्ज फर्रुखाबाद 151045769
बाइट राम नारायण सिंह वर्तमान प्रधान (मुडगांव)
