यूपी के वाराणसी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहोरवाॅ गांव व आस-पास के गांव में आज सुबह आंधी के साथ जबरदस्त बारिश हुई। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया वहीं किसानों द्वारा डाले गए धान की बेहन को भी काफी फायदा हुआ । जो पौधे सूख रहे थे पानी बरसने कारण फिर से हरे भरे हो गये।जिसके लिए किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं पिछले कई दिनों से भयंकर लू व धूप की चपेट में पूरा बनारस जूझ रहा था लोगों को धूप से काफी दिक्कतें हो रही थी, लेकिन 2 दिन से ही मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा था जो आज सुबह होते ही बादलों ने अपना डेरा डाला और आंधी पानी के साथ मौसम सुहाना हो गया।
