कासगंज l राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन योजना का संचालन किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 14377 लाभार्थी वृद्वावस्था पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 की प्रथम किश्त की धनराशि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से लिंक हैं, उनमें ही भेजी जायेगी।
वृद्वावस्था पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थी अपने बैंक से संपर्क कर अपने बचत खाते को आधार कार्ड से अवश्य लिंक करा लें, जिससे पात्र पेंशनरों को पेंशन की धनराशि का आधार बेस्ड पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया जा सके।
