कासगंज।सोरों नगर पालिका के वार्ड 20 में नालियों के ओवर फ्लो होने के कारण जल भराव की समस्या से लोग लंबे समय से परेशान है, आज वार्ड के सभासद अतुल महेरे ने अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समस्या के निस्तारण की मांग की, वार्ड के अंतर्गत आने वाले चक्रतीर्थ में वराह मन्दिर के गेट के पास रोजाना ही जल भराव हो जाता है जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंदे पानी में पैर रखकर निकलने को विवश होना पड़ता है, अधिशाषी अधिकारी शीघ्र समस्या का निदान किये जाने का आशवासन दिया है l
