कासगंज। गंजडुण्डवारा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में ऑनलाइन जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बुधवार की रात्रि में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में आईपीएल मैच में सट्टे की खाई बाडी कर रहे एक अभियुक्त फिरासत पुत्र वसीर निवासी किसौल थाना सुन्नगढी को मुखबिर खास की सूचना पर फरान पुत्र फारुख हुसैन निवासी वरी थौक से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त फरान मौका पाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक के कब्जे 49350/- रुपए नकद, 01 रजिस्टर, 01 लैपटाप मय चार्जर , 03 कलम, 01 कैलकुलेटर व 02 मोबाइल बरामद किये गये ।अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 150/23 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 बनाम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
