कासगंज l अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीपकुमर पन्त के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए एक शातिर आरोपी शादाब पुत्र ताहिर उर्फ तउआ निवासी ग्राम सुजावलपुर को ढपाली तिराहा कस्बा गंजडुण्डवारा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिसके कब्जे से 900 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद हुआ है ।आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0सं0 149/23 धारा 21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
