यूपी हापुड़। जिले के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार की शाम गंगा खादर इलाके के एक गांव में युवक ने पीएम और सीएम के खिलाफ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नयागांव इनायतपुर निवासी एक युवक ने बुधवार की शाम गांव में एक दुकान के बाहर खडे़ होकर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके अलावा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं कई योजनाओं को लेकर भी पीएम व सीएम के खिलाफ अपशब्द कहे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और युवक की तलाश शुरू कर दी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि जांच के दौरान युवक की पहचान जितेंद्र निवासी नयागांव इनायतपुर के रूप में हुई। जिसके खिलाफ मानहानि, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
