यूपी अमरोहा। जिले के डिडौली में सवारी के इंतजार में माता-पिता के साथ खड़े पांच साल के बच्चे को कार ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस पर कार को छोड़ने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पाकबड़ा और डिडौली पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत किया। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चक पायती में सरफराज का परिवार रहता है। पेशे से किसान सरफराज के परिवार में पत्नी नूरवी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। पांच वर्षीय बेटे अमन की तबीयत खराब थी। लिहाजा सरफराज और उनकी पत्नी नूरवी अमान के साथ अमान को लेकर दवाई लेने मुरादाबाद की ओर जा रहे थे। अभी तीनों जिवाई पुलिस चौकी के सामने सवारी का इंतजार कर रहे थे।
तभी दिल्ली की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने अमान को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों में अमान को पाकबड़ा के टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अमान को मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते ही सरफराज और नूरवी सुधबुध खो बैठे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि चौकी पुलिस ने आरोपी चालक और कार को मौके पर पकड़ लिया था। लेकिन मोटी रकम वसूल पर छोड़ दिया। इसलिए जब तक आरोपी कार चालक के गिरफ्तार नहीं होता तब तक शव को नहीं लेकर जाएंगे। परिजनों के हंगामे की सूचना मिलते ही डिडौली व पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई और समझा कर शांत किया। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। किसी भी कैमरे में पुलिसकर्मी कार को भगाते हुए नहीं देख रहे हैं। बच्चा अपने पिता का हाथ छुड़ाकर भागते हुए कार से टकराता दिख रहा है।
