यूपी फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण से पति की मौत हो गई थी। एक वर्ष से पत्नी पति की अस्थियों को पूर्वजों के कब्रिस्तान में दफनाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही थी। डीएम के आदेश के बाद एसडीएम की अगुवाई में कब्र खुदवाई गई है। पत्नी पति की अस्थियां लेकर केरल के लिए रवाना हो गई। केरल के जनपद कोट्टम ईमरायल हाउस कोरोपणा निवासी जॉली पॉल व उनके पति पॉल ई जे एंथोनी स्कूल में शिक्षक थे। 24 अप्रैल 2021 को पॉल ई जे की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। उस दौरान प्रशासन ने उनके शव को पैतृक राज्य केरल ले जाने की अनुमति नहीं दी थी। उनके शव को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के शीशमबाग स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। 28 अगस्त 2022 को पत्नी जॉली पॉल ने प्रार्थना पत्र दिया था।
इसमें पति की अस्थियों को केरल में पैतृक कब्रिस्तान में दफनाने के संबंध में जिलाधिकारी को लिखा गया था। डीएम ने इस संबंध में अभियोजन अधिकारी व सीएमओ से रिपोर्ट मांगी थी। जांच के बाद दोनों अधिकारियों ने जॉली पॉल को पति की अस्थियों को पॉलिथीन में बंद करके ले जाने की रिपोर्ट दी। डीएम ने एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह की अगुवाई में कब्र खुदवाने के आदेश दिए थे। बुधवार को एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां पत्नी जॉली पॉल की मौजूदी में कब्र खुदवाई गई। उसके बाद शिक्षक पति की अस्थियों को पॉलिथीन में बंद करके बाहर निकाला गया।