EPaper SignIn

रोहित के विकेट पर नवीन-उल-हक का यूनीक सेलिब्रेशन
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0



मुंबई इंडियंस ने आईपीएल -2023 का एलिमिनेटर जीत लिया है। टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन के बड़े अंतर से हराया। अब क्वालिफायर्स-2 में रोहित शर्मा की टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से 26 मई को अहमदाबाद में होगा।बुधवार को खेले गए मुकाबले के दौरान कई रोचक पल देखने को मिले। इनमें आकाश मधवाल की रिकॉर्ड ब्रेकिंग गेंदबाजी, काइल मेयर्स को मिला जीवनदान, नवीन-उल-हक का यूनीक सेलिब्रेशन और लखनऊ के तीन रनआउट भी शामिल हैं। लखनऊ के बॉलर नवीन उल हक ने पारी के चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर रोहित शर्मा का विकेट लिया। नवीन की गेंद पर रोहित ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और बॉल सीधे आयुष बडोनी के हाथों में गई। बडोनी के कैच करते हुए नवीन ने अनोखा सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपने दोनों हाथों की अंगुलियों को अपने कानों में लगाकर कान बंद कर लिए। इसका मतलब है कि बाहरी शोर को बंद कर दो।

कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हुए और मुंबई ने 30 रन पर पहला विकेट गंवाया। इससे ईशान किशन दवाब में आ गए और 38 के टीम स्कोर पर विकेटकीपर निकोलस पूरन को कैच दे बैठे। 5वें ओवर में ईशान किशन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन के बीच 38 गेंद पर 66 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने चौथी बॉल पर सूर्यकुमार यादव की विकेट ली। फिर इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कैमरून ग्रीन को आउट किया। अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने सूर्या को 107 KMPH की स्पीड में लेग कटर डाली, जिस पर सूर्या लॉन्ग ऑफ पर खड़े कृष्णप्पा गौतम को कैच दे बैठे। नवीन ने एक और स्लो बॉल (104 केएमपीएच ) पर कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

मुंबई की पारी में दीपक हुड्डा ने शानदार रनिंग कैच लिया। 18वें ओवर में नवीन-उल-हक गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर नवीन ने तिलक को लेंथ बॉल डाली। तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑफ पर बड़ा हिट लगाया। ऐसे में दीपक हुड्डा 24 मीटर दौड़ते हुए आए और शानदार कैच पकड़ा। लखनऊ की पारी में दूसरे ओवर में आकाश मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर प्रेरक मांकड़ ने शॉट खेला और रन दौड़ने की कोशिश की और मना किया। इस बीच, नॉन स्ट्राइक एंड से काइल मेयर्स निकल चुके थे, मांकड़ की न के साथ वापस क्रीज पर पहुंचने के लिए दौड़े। इस दौरान ऋतिक शौकीन ने थ्रो लगाया, जो चूक गया, वहीं नॉन स्ट्राइक पर बैकअप के लिए खड़े टिम डेविड ने बॉल पकड़ी और फिर थ्रो लगाया। डेविड का थ्रो तो लग गया, लेकिन जब तक डेविड का थ्रो लगता तब तक मेयर्स क्रीज पर सुरक्षित पहुंच चुके थे। इस प्रकार मेयर्स एक बॉल पर दो बार रनआउट होने से बचे।

आकाश मधवाल ने मैच चेंजिंग स्पेल फेंका। उन्होंने 10वें ओवर में टीम की शानदार वापसी कराई। ओवर की चौथी बॉल पर मधवाल ने गुड लेंथ इनस्विंग बॉल पर आयुष बडोनी को बोल्ड कर दिया। फिर अगली ही बॉल पर निकोलस पूरन को लेंथ बॉल पर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराया। पूरन जीरो पर पवेलियन लौट गए। 12वें ओवर की पांचवी बॉल पर कैमरून ग्रीन की बॉल पर स्टोइनिस ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। दूसरा रन लेते समय पिच पर स्टॉइनिस और दीपक हुड्डा, दोनों ही बल्लेबाज बॉल को देखने के चक्कर में बीच पिच पर जा टकराए। इसका फायदा उठाते हुए टीम डेविड ने किशन की ओर बॉल फेंकी और किशन से स्टोइनिस को रन आउट कर दिया। 13वें ओवर में तीसरी बॉल पर चावला ने गौतम को बॉल फेंकी। गौतम ने शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़े। ग्रीन के हाथ से बॉल रोहित की ओर कवर में गई और गौतम ने रन लेने की कोशिश की। इतने में रोहित शर्मा ने डायरेक्ट थ्रो लगा कर गौतम को आउट कर दिया। 15वें ओवर में मधवाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं बॉल पर नवीन ने शॉट खेला और दौड़े। दूसरे छोर से दीपक हुड्डा ने भी दौड़ लगाई। इस दौरान फील्डिंग कर रहे कैमरून ग्रीन ने शॉट रोक लिया। नवीन ने यह देखा और अपने एन्ड की ओर वापस दौड़ लगाई। नवीन के साथ हुड्डा भी स्ट्राइकर एन्ड पर पहुंच गए और दूसरे एन्ड पर हुड्डा को मधवाल ने रन आउट कर दिया।

 


Subscriber

171573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ, PM Modi बोले-एक भारत श्रेष्ठ भारत का विचार उनकी ही देन     नई दिल्ली - Porsche मना रही अपनी 75वीं वर्षगांठ, कंपनी ने Logo के डिजाइन में किया बड़ा बदलाव     नई दिल्ली - राहुल गांधी के समर्थन में आए संजय राउत, कहा- पूरा विपक्ष एकजुट है, हम 2024 में भाजपा को हराएंगे