EPaper SignIn

वाराणसी में आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मेयर और 100 पार्षदों का शपथ ग्रहण
  • 151000003 - VAISHNAVI DWIVEDI 0



वाराणसी। आज नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह होगा। वाराणसी के नगर आयुक्त शिपू गिरि ने कल ही सूचना जारी करते हुए बताया था कि वाराणसी के सिगरा स्थित इंटरनेशनल रुद्राक्ष कंन्वेंशन सेंटर में शाम को साढ़े 4 बजे से शपथ कार्यक्रम शुरू होगा। इसी के साथ जगह को लेकर तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया है। क्योंकि, अभी तक कैंटोनमेंट, होटल डी पेरिस, कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान में शपथ ग्रहण कराने की चर्चाएं थीं। वाराणसी के सिगरा स्थित इंटरनेशनल रुद्राक्ष कंन्वेंशन सेंटर में शाम को साढ़े 4 बजे से शपथ कार्यक्रम शुरू होगा। भाजपा के अशोक कुमार तिवारी मेयर पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा, 100 वार्डों के पार्षद भी वहीं पर शपथ लेंगे। मेयर पद के निर्वाचित प्रत्याशी अशोक कुमार के साथ 100 वार्डों के पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।

मेयर को कमिश्नर और पार्षदों को मेयर या अन्य सक्षम अधिकारी पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 1200 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा पंचायतों में नगर पंचायत अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी और सभासदों को पंचायत अध्यक्ष शपथ दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि 23 जून तक निकायों के बोर्ड की बैठक करा दी जाएगी। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में निकायों में होने वाले कार्यों को एक्शन प्लान में शामिल कर निकाय बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है। जिससे समय पर शासन को कार्ययोजना भेजे जा सके। दूसरी ओर, नगर निगम की ओर से शहर के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सभी 8 विधानसभाओं के हर बूथ से कार्यकर्ता और शहर के बौद्धिक लोग आएंगे। इनमें डाक्टर, इंजीनियर, सीए, व्यापारी, सम्मानित जन और पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ी आदि शामिल होंगे।


Subscriber

171573

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - छत्रपति शिवाजी के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ, PM Modi बोले-एक भारत श्रेष्ठ भारत का विचार उनकी ही देन     नई दिल्ली - Porsche मना रही अपनी 75वीं वर्षगांठ, कंपनी ने Logo के डिजाइन में किया बड़ा बदलाव     नई दिल्ली - राहुल गांधी के समर्थन में आए संजय राउत, कहा- पूरा विपक्ष एकजुट है, हम 2024 में भाजपा को हराएंगे