यूपी। अलीगढ रचनात्मक सृजन की कार्यशाला ‘ सृजनोत्सव 2023’ 25 मई से
अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय त्रैमासिक पत्रिका 'अभिनव बालमन ' द्वारा वार्षिक रचनात्मक कार्यशाला सृजनोत्सव 2023 का आयोजन 25 मई से 28 मई तक किया जा रहा है ।कार्यशाला में कविता, कहानी, चित्रकला, क्राफ्ट एवं क्ले वर्क में बाल रचनाकारों को इन कलाओं के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।अभिनव बालमन द्वारा वर्ष 2009 से इस कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे अलीगढ़ ही नहीं पूरे देश से विभिन्न विधाओं के संदर्भदाता के रूप में मार्गदर्शक आते रहे हैं।कार्यशाला में बाल रचनाकार स्वयं की कहानी एवं कविता रचना सीखेंगे। उन्हे चित्रकारी, क्राफ्ट और क्ले वर्क में सृजन के लिए रचनात्मक वातावरण प्रदान किया जाएगा जिससे वे इन कलाओं में और निखार ला सकेंगे।इस बार कार्यशाला में बाल साहित्यकार प्रतुल वशिष्ठ, मूर्तिकार रामसनेही, कार्टूनिस्ट दिलीप, आर्टिस्ट पारसमणी, आर्ट एंड क्राफ्ट एक्सपर्ट नीतिका वार्ष्णेय संदर्भदाता के रूप में बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। गौरव रावत डिस्टिक इंचार्ज अलीगढ 151045547
