EPaper SignIn

इमरान समर्थक TV एंकर 11 दिन से लापता
  • 151000002 - RASHMI TRIPATHI 0



पाकिस्तान के मशहूर न्यूज एंकर और इमरान खान के कट्टर समर्थक इमरान रियाज खान का 11 दिन बाद भी कुछ पता नहीं लग सका है। सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट में रियाज के पिता की पिटीशन पर सुनवाई हुई। इस दौरान पंजाब प्रांत की पुलिस के आईजी डॉक्टर उस्मान अनवर ने कहा-रियाज मुल्क के किसी भी थाने में मौजूद नहीं है। हम उनका पता लगाने की तमाम कोशिशें कर चुके हैं। रियाज ने 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो जारी किया था। इसमें फौज के बारे में बेहद तल्ख कमेंट्स किए थे। इसके बाद 11 मई को उन्हें सियालकोर्ट के एयरपोर्ट से पुलिस ने उठाया था। सुप्रीम कोर्ट भी रियाज को पेश करने का हुक्म दे चुका है, लेकिन पुलिस उन्हें पेश करने में नाकाम रही रियाज की गुमशुदगी पर सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट ने तीसरी बार सुनवाई की। इस दौरान पंजाब पुलिस के आईजी खुद पेश हुए। कोर्ट ने पूछा- हमने आपके तमाम अफसरों से एक ही सवाल पूछा है कि रियाज कहां हैं और उन्हें पेश क्यों नहीं किया जा रहा। इस पर आईजी उस्मान ने कहा- हमने पाकिस्तान के हर थाने से रियाज के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। अब हम दावे से ये कह सकते हैं कि वो किसी भी पुलिस स्टेशन में मौजूद नहीं हैं। अब उन्हें दूसरी जगहों पर तलाशा जा रहा है। रियाज के वकील ने कहा- मेरा मुवक्किल 11 मई से लापता है। उसे पुलिस ने सियालकोट एयरपोर्ट से उठाया था। हमने 12 मई को उसे पेश करने के लिए पिटीशन दायर की थी। अब तक उनका पता नहीं चल सका है। 11 मई की रात जब रियाज को सियालकोट एयरपोर्ट से उठाया गया था, तब वो अकेले थे। उन्हें बोर्डिंग एरिया से उठाया गया था। तब उनके साथ चार पुलिसवाले थे। इशके बाद से रियाज का कुछ पता नहीं है। सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद आमिर भट्टी ने पुलिस से कहा- हम आपको आखिरी मौका दे रहे हैं। आप रियाज को पेश करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। जवाब में आईजी ने कहा- हमने रियाज को गिरफ्तार नहीं किया, क्योंकि हमें उनकी किसी मामले में तलाश ही नहीं थी। आईएसआई ने हमसे प्रिजन वैन जरूर मांगी थी, जो हमने उन्हें दे दी थी। अब आईएसआई को बुलाएं और उनसे पूछें। इस पर चीफ जस्टिस भड़क गए। कहा- आप जिम्मेदारी किसी और पर डालकर बच नहीं सकते। रियाज को उठाया तो पुलिस ने ही था। आप होम मिनिस्ट्री से बात कीजिए। मैं आपको आखिरी मौका दे रहा हूं। रियाज के पिता ने चीफ जस्टिस से कहा- मुझ पर रहम कीजिए। मेरा बेटा वापस दिला दीजिए। ये तो कानून से खिलवाड़ है। सब जानते हैं कि वो कहां है, लेकिन कोई बताना नहीं चाहता। मेरा बेटा सच बोलता है। अगर ये जुर्म है तो उसे जान से मार दीजिए। मेरे दर्द को समझिए। पाकिस्तान के नामचीन न्यूज एंकर्स में शुमार हैं और तमाम बड़े न्यूज चैनलों के साथ काम कर चुके हैं। इमरान खान जब सत्ता में थे तो रियाज काफी ताकतवर माने जाते थे। कई विवादों में उनका नाम भी सामने आया था। पिछले साल अप्रैल में इमरान की सरकार गिरी तो रियाज ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। वो लगातार शाहबाज शरीफ की हुकूमत और फौज को ललकारते रहे। उन्हें दो महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ ही घंटे बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट के ऑर्डर पर छोड़ दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 9 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने जिन्ना हाउस समेत फौज के कई ठिकानों पर जबरदस्त हमले किए थे। 8 लोग मारे गए थे। रियाज ने इस दौरान फौज और आईएसआई पर तंज कसे थे। इसके बाद 11 मई की रात उन्हें सियालकोट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया और तब से वो लापता हैं।


Subscriber

173790

No. of Visitors

FastMail

नई दिल्ली - केजरीवाल टिप्पणी मामले में विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राजनयिक को किया तलब     नई दिल्ली - जेल से नहीं चलेगी दिल्ली सरकार, एलजी वीके सक्सेना ने कह दी बड़ी बात