मध्य प्रदेश के गुना जिले की तहसील मधुसूदनगढ़ के अंतर्गत आने वाली नसीरपुर सोसायटी केंद्र जहां पर गेहूं खरीदी का काम चल रहा है जोकि श्री राम स्वयं सहायता समूह के द्वारा गेहूं खरीदा जा रहा है इसी बीच आज कुछ दबंग लोग आएं और उन्होंने सोसाइटी के सभी कर्मचारियों को गालियां दी एवं वेयर हाउस के अंदर बैठकर शराब पी. जब संस्था वालों ने बताया कि आपके पंजीयन की सिल्लोड बुकिंग की तारीख निकल चुकी है आपका गेहूं इस पंजीयन पर अब नहीं चल पाएगा तो उन लोगों ने संस्था वालों को मारने की धमकियां दी. संस्था वालों ने जब उनसे बोला की भाई साहब आप गाली गलौच ना करें वरना हम आपकी शिकायत थाने में डाल देंगे तो उन्होंने धमकियां देते हुए कहा कि बुलाओ किसे बुलाना चाह रहे हैं हम किसी से नहीं डरते हैं. इस प्रकार से नसीरपुर केंद्र जोकि शिव लॉजिस्टिक वेयरहाउस जो श्रीराम स्वयं सहायता समूह समूह के द्वारा गेहूं खरीदा जा रहा है यहां के समस्त कर्मचारियों को यही पास के गांव परवरिया के कुछ लोग जोकि सोंधिया समाज से हैं यहां की संस्था वालों को डरा रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं . एक व्यक्ति ने तो थप्पड़ मार दिया . उन्होंने fastन्यूज़ चैनल के माध्यम से शासन और प्रशासन से निवेदन किया कि इन लोगों को एक सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे इस सोसाइटी पर काम शांति पुण रुप से चल सके. देखिए मध्य प्रदेश के गुना जिले की तहसील मधुसुदनगढ़ से संतोष सेन की यह खास रिपोर्ट.
आईडी 151160088
20230512155045995144368.mp4
20230512155119410764742.mp4
