मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन होटल साईं दरबार फ्रीगंज 2 मई को प्रातः 11:00 बजे से किया गया जिसमें प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा शिरकत कर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संभागीय अध्यक्ष एवं महासचिव विभिन्न समितियों के संयोजक की बैठक में यूनियन के सदस्य एवं पत्रकारों के हित में क्या कार्य किया जाना है उसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया .सम्मेलन में पत्रकारों का सम्मान भी किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राम सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह चौहान, विजय व्यास, प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा वर्षों से मांग करते आ रहे हैं कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो उस विषय को लेकर भी इस प्रांतीय अधिवेशन में चर्चा की गयी. कार्यक्रम में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें. संभागीय जनसंपर्क अधिकारी सुश्री रश्मि देशमुख अध्यक्षता करेंगी साथ ही कांग्रेश की फायरब्रांड नेता नूरी खान भी संबोधित करेंगी. वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह चंदेल और युवा पत्रकार संदीप मेहता भी मुख्य रूप से उपस्थित रहें और पत्रकारों के हित के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून विषय पर संबोधित किये . मुख्य रूप से एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कानूनी सलाहकार अरुण शर्मा और एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के शहर अध्यक्ष संजय पुरोहित वरिष्ठ पत्रकार दीपक बेलानी ओम प्रकाश पाल प्रवीण पंड्या सफदर हाशमी नीलेश मालवीय पत्रकार उपस्थित रहें. देखे मध्य प्रदेश से स्टेट इंचार्ज कमल चौहान कि खास रिपोर्ट
151127612
देखे मध्य प्रदेश से
151127612
मध्य प्रदेश स्टेट इंचार्ज कमल चौहान कि खास रिपोर्ट

2023050309231674464458.mp4
20230503092526504761671.mp4
20230503092801834357648.mp4
20230503093426561326250.MP4
20230503093923268445470.MP4


2023050310030627776116.MP4