यूपी आगरा ।थाना बासोनी के एक गांव मे दो लाख रुपये नही देने पर बहू बेटे ने पिता के साथ मारपीट करते हुऐ भूसे व गेहू मे आग लगा दी।पिता की शिकायत पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
नीमडाडा निवासी विद्याराम ने थाना बासोनी मे लिखित शिकायत की कि रविवार शाम उसका पुत्र विजय कुमार अपनी पत्नी खिलोना देवी के साथ मेरे घर आया और मुझसे दो लाख रुपये की मांग करने लगा।जिसकी मना करने पर दोनो मारपीट पर उतारु हो गये।मुझे पडोसियो द्वारा बचाया गया।तभी रात करीब 9 बजे घर मे रखे करीब बीस कुन्टल गेंहू और पचास कुन्तल भूसे के ढेर मे आग लगा दी।जिससे दोनो जलकर राख हो गये। पीडित की शिकायत पर धारा 323,504,506,435 के तहत दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। रामनिवास डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आगरा 151112186
