यूपी आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव क्योरी में ढाई माह पूर्व अपने भाई की शादी में आई महिला के अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोने के आभूषण युवक द्वारा चोरी कर लिए गए। कई वार पंचायत के बावजूद भी वापस न करने पर पीड़िता ने पुलिस से मामले की न्याय की गुहार लगाई।जिस पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार राधा देवी पत्नी गौतम निवासी गोबर चौकी ताजगंज आगरा का आरोप है कि ढाई माह पूर्व 16 फरवरी को वह अपने भाई रामसुंदर की लगन सगाई शादी कार्यक्रम में अपने मायके गांव क्योरी पिनाहट आई थी। और ससुराल से लाखों रुपए का सोने का जेवर सोने का लॉकेट पेंडल, सोने की चूड़ियां, झुमकियां, सोने की चैन, पेंडल सहित, चार सोने की अंगूठियां, चांदी की पायल साथ रख कर लाई थी। अपने आभूषणों का बैग घर में रखी अलमारी में रख दिया था और चाबी कपड़ों के नीचे छिपा दी थी। जिसे उसके बड़े भाई श्यामसुंदर के साले पंकज पुत्र राजवीर निवासी गांव नगला भोला थाना डौकी ने देख लिया। और चुपचाप अलमारी को खोलकर उसमें रखे सोने के आभूषणों को निकाल कर चोरी कर कर रफूचक्कर हो गया। अलमारी में आभूषण ना पाकर हड़कंप मच गया। शक होने पर पंकज को फोन से संपर्क किया गया मगर उसका फोन बंद आया। जिसके बाद भाई श्यामसुंदर और पिता रामनारायण उसके घर गांव नगला भोला पहुंचे और आभूषण चोरी करने की बात की जिस पर आरोपी पंकज का बड़ा भाई राहुल पुत्र राजवीर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। कई बार बातचीत हुई मगर कोई हल नहीं निकला जिस पर पीड़िता ने सोमवार को थाना पिनाहट में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर पुलिस ने आरोपी पंकज और राहुल के खिलाफ आभूषण चोरी गाली गलौज जान से मारने की धमकी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामनिवास डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आगरा 151112186
