डीसीपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग
आगरा । थाना मनसूखपुरा क्षेत्र मे अपने निजी खेत से मिट्टी खनन कर रहै एक ट्रैक्टर चालक ने डीसीपी महोदय के यहां लिखित शिकायत कर रिश्वत न देने पर वन विभाग की टीम पर बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया।
गिर्राज सिह निवासी मल्ल का पुरा थाना मनसुखपुरा ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र मीणा से सोमबार को लिखित शिकायत की शुक्रवार रात उसके ट्रैक्टर का चालक ओवेन्द्र अमरूपुरा निवासी सत्यवीर के खेत से उसके घर के बाहर ऊंची नीची जगह को समतल करने के लिये मिट्टी खोद रहा था।क्योकि सत्यवीर के घर मे शादी है।इसी दौरान वन विभाग की टीम मे सदानंद दुस्सासन,हजारीलाल,हरिप्रसाद समेत अन्य दो लोग मौके पर पहुंचे और रिश्वत के पांच हजार रुपये मांगने लगे।तभी ओवेन्द्र ने कह दिया कि खुदको खेत से पांच ट्रोली मिट्टी ली है।इसलिये लो कोई पैसा नही देगा।पीडित ने बताया इससे पूर्व भी इन लोगो द्वारा फोन करके रिश्वत मांगी है।जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग है।पैसा नही देने पर वन कर्मियो द्वारा चालक के साथ बुरी तरह मारपीट की गयी।जिससे चालक बुरी तरह घायल हो गया। वन विभाग की टीम ट्रैक्टर को मौके से ले आयी और सीज कर दिया।पीडित के अनुसार मनसुखपुरा थाने पर भी कोई सहयोग नही मिला।वही थानाध्यक्ष मनसूखपुरा अमरदीप शर्मा ने बताया कि दोनो पक्ष से कोई भी थाने शिकायत करने नही आया है।वही रेंजर पिनाहट सामाजिक वानिकी अशोक कुमार ने बताया कि दो बजे रात को वन विभाग की टीम रिश्वत लेने नही जायेगी।खनन चल रहा था।इसी दौरान टीम को आया देख टीम पर ट्रैक्टर चढाने का प्रयास किया।जिसमे एक वन कर्मी के हाथ मे चोट भी आयी है।थाने मे तहरीर दी गयी है।
