यूपी आगरा। ब्लाक पिनाहट की ग्राम पंचायत मानिकपुरा मे दबंगो द्वारा वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले मे ग्रामीणो द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मुख्य विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की गयी। मानिकपुरा के ग्रामीणो द्वारा शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी आगरा ए मणिकंडन से लिखित शिकायत की गयी।कि गांव निवासी राकेश,कमलेश,श्रीकिशन,बंटी के द्वारा वन विभाग की जमीन पर दबंगई से अवैध कब्जा किया जा रहा है।नाले के लिये चल रही खंदी की खुदाई को इन दबंगो द्वारा रुकवा दिया गया।और राजस्व टीम के साथ भी अभद्रता की गयी।विरोध करने पर ये दबंग लड़ाई झगड़े पर अमादा हो जाते है।करीब एक हेक्टेयर वन विभाग की जमीन पर कब्जा हो चूका है।शिकायत का बाद भी वन विभाग द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गयी है।जिससे इनके हौसला बुलंद है।ग्राम पंचायत मे चल रहै नाला निर्माण कार्य मे भी ये लोग रुकावट पैदा कर रहै है।ग्रामीणो मे बृजमोहन,अवनीश,मनीष,जितेंद्र,रविदत्त,महेन्द्र,ब्रह्मदेव,हरिद्वार आदि। रामनिवास डिस्टिक इंचार्ज आगरा 151112186
