नई दिल्ली। डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने आज अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बृजभूषण ने कहा कि पहलवानों का ये धरना प्रदर्शन फर्जी है और जल्दी ही इसकी सच्चाई सभी के सामने आएगी। उन्होंने इसी के साथ अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को साजिश का हिस्सा बताया। बृजभूषण शरण ने पहलवानों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं और जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता हूं।
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण ने इसी के साथ पहलवानों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन सभी ने बीते 12 साल तक किसी पुलिस थाने, खेल मंत्रालय या महासंघ से शिकायत नहीं की। डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा कि विरोध करने से पहले ये पहलवान मेरी तारीफ करते थे, मुझे अपनी शादी में बुलाते थे और मेरे साथ फोटो खिंचाते थे। बृजभूषण शरण ने आगे कहा कि इस धरने के पीछे देश के कुछ उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है। उन्होंने कहा कि आज धरना स्थल पर कांग्रेस के नेता दिख रहे हैं और मेरी बात अब सच साबित हो रही है।
