रिपोर्ट : सिंधु कुमार
लोकेशन : झरिया
धनबाद जिला का एकमात्र कॉलरा अस्पताल जोकि पूरे धनबाद सहित आसपास के क्षेत्र का 10 से 15 हजार के लोगों का इलाज किया जाता था आज वह बंद हो चुका है। चांदकुईयां मे 1960 में स्थापित है माडा द्वारा संचालित काॅलरा अस्पताल जो कभी धनबाद जिले की शान हुआ करती थी जो धनबाद की मसहूर डाइरिया अस्पताल थी आज वह बंद हो चुकी है, लगभग 22 एकड़ में फैला है. अस्पताल बंदी के कगार पर है जिसमें ना ही डॉक्टर हैं ना ही कोई नर्स खानापूर्ति के नाम पर मात्र उसमें दो गार्ड पदस्थापित है। जहां सरकार करोड़ों का खर्च करके अस्पताल तैयार करवाती हैं लेकिन अस्पताल की स्थिति अभी भी बहुत अच्छी है सरकार अगर चाहे तो इसमें डॉक्टर को रखकर नर्स और चिकित्सा संबंधी दवाइयों को रखकर इस अस्पताल को पुनः शुरु कर सकती है। लेकिन लगभग 15 सालों से अस्पताल बंद है इस पर किसी की नजर नहीं है। देखें झरिया से सिंधु कुमार की रिपोर्ट।
बाइट,,, राधेश्याम वाल्मीकि (झामुमो नेता)
बाइट,,, सत्येंद्र राय (अस्पताल गार्ड)

2023042815262557874.mp4
20230428152645611271784.mp4
20230428152719903713254.mp4
20230428152736185435214.mp4