यूपी मथुरा|घटना गोविंद नगर थाने के अंतर्गत आने वाली अग्रवाल वाटिका के सामने गली में एक दबंग व्यक्ति के द्वारा ठेली लगाने वाले व्यक्ति की मां की सिर को फोड़ देने का मामला सामने आया है जिसमें उसकी मां का कहना है वह व्यक्ति घर में आए दिन शराब पीता है और व्यक्तियों को पिलाता है जब उसके बार-बार मना करने के बाद भी वह नहीं माना तो वह व्यक्ति दोबारा से घर में शराब पीने के लिए आया तो महिला ने मना किया तो उसने शराब के नशे में उस महिला की गंभीर रूप से मारपीट कर दी जिसमें महिला को गंभीर चोटें आई हैं उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मौके पर पुलिस भी पहुंची जो कि गोविंद नगर थाने के अंतर्गत आती है पुलिस उस महिला को जिला अस्पताल लेकर के गई लेकिन अभी भी उस महिला को पुलिस की तरफ से कोई न्याय नहीं मिला है ना ही उस व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है महिला उसके पुत्र का कहना है आए दिन यह ऐसे ही झगड़ा करते रहते हैं इसमें कुछ गोविंद नगर थाने के पुलिस वाले भी उस व्यक्ति के साथ मिले हुए हैं उन्हीं की वजह से उनकी रिपोर्ट नहीं हो पा रही है समाचार लिखे जाने तक उनकी रिपोर्ट अभी नहीं हो पाई है देखते हैं आगे पुलिस क्या करती है इस घटना से गोविंद नगर थाना संदेह के घेरे में है| देखे मथुरा से तेज़ सिंह की रिपोर्ट

20230426122708959485114.mp4
20230426122717299518033.mp4
20230426122724627831172.mp4