नई दिल्ली। पिछले सप्ताह लापता हुए अनुराग मालू को अन्नपूर्णा पर्वत से जीवित बचा लिया गया है। इस बात की पुष्टि सेवन समिट ट्रेक्स ने की है। पिछले सप्ताह नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से उतरते समय लापता हुए थे।
अनुराग के भाई सुधीर ने कहा, वह जीवित पाया गया है। फिलहाल, उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन वह अभी भी जीवित है।
