EPaper SignIn

अमांपुर के एसएन पब्लिक स्कूल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
  • 151110069 - SANJAY SINGH 0



अमांपुर । भारतरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर एसएन पब्लिक Sr. sec. स्कूल अमापुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने बेहतर हाथ कला दिखाते हुए अपनी प्रतिभा उकेरी। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में चित्र बनाओ प्रतियोगिता एवं जूनियर वर्ग में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर का चित्र में साजसज्जा के लिए चुना गया। जिसमें सीनियर सेकेंडरी वर्ग में 57 एवं जूनियर वर्ग में 68 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के उपरांत जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर समीक्षा शाक्य क्लास सेकंड, द्वितीय स्थान पर अलीशा खान क्लास तृतीय, एवं तृतीय स्थान पर अलीशा खान क्लास प्रभम रहे। वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्चना गौतम क्लास 8, द्वितीय स्थान पर गौरी सोलंकी क्लास 8, तृतीय स्थान पर अभी यादव क्लास 8th रहे। इस अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चे प्रतिभाग करके बहुत उत्साहित हैं, जिसकी तैयारी पिछले 1 सप्ताह से चल रही थी। प्रबंधक डा भगवान सिंह एवं प्रिंसिपल डा अजय अटल ने संयुक्त रूप से प्रितिभाग करने वाले सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरुष्कार के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की. इस अवसर पर मेनेजिंग डायरेक्टर पंकज कुमार, कुलदीप यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, राजकिशोर, रूप कुमार, शुभम चौहान, अमरकांत यादव, मांसी दीक्षित, इरम खान, दीप्ति यादव, सुमन राजपूत, अल्फीताहिर, कीमती साहू, रश्मि शाक्य, विपिन कुमार, रितेश कुमार, सुनील चौहान, अंजलि मिश्रा सहित सभी टीचिंग सहयोगी उपस्थित रहे l 


Subscriber

172223

No. of Visitors

FastMail

एटा - यूपी के लिए अच्छी खबर, बिजली का उत्पादन शुरू, 100 मेगावाट बिजली नोएडा ग्रिड को भेजी