यूपी कासगंज l सिढ़पुरा क़स्बा में कॉन्वेंट स्कूलों की रीति-रिवाजों का आजकल बेसिक के स्कूल भी अनुकरण कर रहे हैं l निजी स्कूलों की तरह अब परिषदीय स्कूल भी हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं l कभी निजी स्कूलों में बच्चों का विदाई समारोह होता था आज सभी परिषदीय स्कूलों में भी यह कार्यक्रम देखने को मिलता है l उसी क्रम में शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला काछियान में कक्षा 8 के बच्चों का विदाई समारोह किया गया l जिसमें बच्चे भावुक दिखाई दिए l इसी के साथ साथ अपनी कक्षा मे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कार वितरण किए गए l विद्यालय के प्रधानाध्यापक मान सिंह माथुर ने बच्चों को शिक्षा के लिए जागरूक किया व शिक्षा के महत्व को समझाया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस मौके पर प्राoविoफतेहपुर के प्रधानाध्यापक हीरेंद्र सिंह व सoअo देवेंद्र सिंह,राजभान सिंह शिo मित्र विनोद कुमार व रक्षा देवी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संजय सिंह डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज कासगंज 151110069
