मध्य प्रदेश, ग्वालियर। भारतीय योग संस्थान के द्वारा योग साधना दिवस समारोह विनय नगर सेक्टर 1 पार्क मां सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में संपन्न हुआ भारतीय योग संस्थान 57 वर्षों से तेज प्रांतों एवं विदेशों में चार हजार से अधिक लोग साधना केंद्र के माध्यम से मानव की निशुल्क सेवा कर रहे हैं, उन्हें सुख-शांति प्रदान हो रहा। यह उत्सव समारोह हर्ष और उल्लास का प्रतीक है। यह योग शिविर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
ग्वालियर से रिपोर्टिंग इंचार्ज मैगजीन देवेंद्र प्रताप सिंह 151171005
