कासगंज।ग्राम ढिलावली अमरपुर में विकास कार्यों की अनदेखी करने एवं ढिलावली-कासगंज जाने वाला मार्ग न बनवाने के खिलाफ़ ग्रामवासियों का धरना लगातार जारी है। धरने को बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन द्वारा समर्थन देने के बाद अब बीएमकेयू से जुड़कर लोग संघर्ष को नया आयाम दे रहे हैं।
धरना के नवें दिन उत्साही युवाओं और क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग के कारण कासगंज में पढ़ने न जा पाने वाले विद्यार्थियों द्वारा क्षोभ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन करने वाले ढिलावली का विकास करो, ढिलावली की अनदेखी नहीं चलेगी, ढिलावली की सड़क बनाओ आदि नारे लगा रहे थे।शुक्रवार को ग्राम ढिलावली से अलीपुर मार्ग एवं अलीपुर ग्राम पंचायत पर यह जागरण एवं विकास संघर्ष यात्रा निकाली गई।
इस जागृति यात्रा में बेरोजगार मजदूर किसान यूनियन के डाक्टर हुकुम सिंह , भाकियू स्वराज के अनार सिंह राजपूत, शिवकुमार,, लोकेन्द्रसिंह, राजेश कुमार,लव कुमार, विद्यार्थियों में विनय कुमार, नवीन, हिन्दुस्तानी, विशाल आदि मौजूद रहे।