अमांपुर। रमजान माह के तीसरे जुमा की नमाज कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी शांतिपूर्वक अदा की गई है। कस्बा की जामा मस्जिद में इमाम मौलाना डाॅ मुफीजुददीन नूरी ने तीसरे जुमा की नमाज अदा कराई। रोजेदारों ने अपनी दुआ में अल्लाह से देश में अमन-चैन व शांति के लिए दुआ मांगी गई। शुक्रवार की दोपहर जुमा की नमाज से पूर्व लोग मस्जिदों की ओर जाते दिखे। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना डाॅ मुफीजुददीन नूरी ने कहा कि पूरा महीना इबादत का महीना है। यह महीना बहुत ही पवित्र और खुदा की रहमतों व बरकतों का नाजिल होने वाला महीना है। इस महीने में वे खुदा को खुश करने के लिए नमाज, रोजा के साथ कुरान का पाठ और ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करनी चाहिए। जरुरतमंदों की सेवा इस माह का मुख्य पहलू है। मुकद्दस रमजान माह का शुक्रवार को पन्द्रहवां रोजा है। शुक्रवार को भी मस्जिदें नमाजियों से खचाखच भरी रहीं। रोजेदारों ने अल्लाह से मुल्क में अमन-चैन व कौम की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी। जामा मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना डाॅ मुफीजुददीन नूरी ने इमामत करते हुए कहा कि इस पवित्र महीने में रोजे रखकर अल्लाहताला से अमन-चैन की दुआ मांगनी चाहिए। हर बुराई से दूर रहकर अल्लाह की इबादत में वक्त गुजारना चाहिए।