भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्य शिविर सप्ताह चला रही है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पहले अपने मतदाताओं को जागरूक कर रही है स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव में जाकर 11 जन के पास परीक्षण कर सबको निशुल्क दवा वितरण हो रहा है। आज फूलपुर में मुहल्ला शुक्ला ना मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता और अपने सारे कार्यकर्ताओं के साथ अगुवाई करते हुए फूलपुर सीएचसी से डॉक्टर सुनील पांडे के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम शुक्ला ना पहुंची डॉक्टर अग्निवेश त्रिपाठी मेडिकल ऑफिसर सागिता परवीन और सुनीता सिंह सभी डॉक्टरों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और दवाई वितरित की जिसमें कई गंभीर मामले सामने आए जैसे लोग पाइल्स से पीड़ित हैं गठिया से पीड़ित है और आंखों से पीड़ित डॉक्टर ने दवा दिया और उचित सलाह देकर के बड़े अस्पताल की तरफ भेजा फास्ट न्यूज इंडिया संवाददाता। अमरेश कुमार तिवारी फूलपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश

P
20230407112849096225310.mp4