यूपी प्रतापगढ़। सोमवार दोपहर लगभग 12:25 बजे कंधई क्षेत्र के ग्राम चक मुबारकपुर की निवासी शहनाज बानो को प्रसव पीड़ा हुई थी। क्षेत्र की आशा बहू हेमलता ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया तथा अपनी मरीज शहनाज बानो को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ ले जाने लगे। केंद्र तक पहुंचने से पहले ही शहनाज बानो को प्रसव पीड़ा होने लगी। तब एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) शिवम कश्यप और पायलट मिलन पाल ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया और सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। बाद में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ में भर्ती कराया। जिला प्रोग्राम मैनेजर प्रबोध ममगईंन ने एंबूलेंस पर तैनात कर्मियों के अच्छे कार्यों की सराहना की है।
जहां आपको बता दें कि मां और बेटी स्वस्थ हैं। विशाल रावत डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज फास्ट न्यूज इंडिया प्रतापगढ़ 151019049
