नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। निकहत जरीन ने रविवार को बॉक्सिंग की रिंग में नया इतिहास लिखा। निकहत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं और उन्होंने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। निकहत भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक से उससे ज्यादा स्वर्ण पदक हासिल करने वालीं मैरी कॉम के बाद महज दूसरी बॉक्सर हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने पर निकहत को उनके चहेते बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से स्पेशल बधाई मिली है।
निखत को मिली सलमान से बधाई
सलमान ने अपने ट्विटर पर निकहत के लिए लिखा, "जब आप मुझसे पिछली बार मिली थीं तो आपने वादा किया था आप दोबारा से जीतकर दिखाएंगी और आपने ऐसा कर दिखाया। मुझे आप पर गर्व है निकहत। विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने के लिए आपको बहुत बधाई।"
भाईजान से हुई थी निखत की खास मुलाकात
बता दें कि निकहत ने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट में गोल्डन पंच लगाया था और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। जिसके बाद उन्होंने सलमान खान से खास मुलाकात की थी और बॉलीवुड एक्टर ने निकहत के साथ रिल्स भी बनाई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था।
भारत की झोली में आए चार गोल्ड मेडल
निखत जरीन के अलावा विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की झोली में तीन और गोल्ड मेडल आए। लवलीना पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं और उन्होंने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वहीं, शनिवार को नीतू गंघास ने 48 किलोग्राम वर्ग और स्वीटी ने 81 किलोग्राम वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत की ओर से सर्वाधिक छह बार मैरी कॉम वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं। हालांकि, इस बार उन्होंने टूर्नामेंट में चोट के चलते हिस्सा नहीं लिया।
