कासगंज l सहायक महा निरीक्षक निबंधन कासगंज ने बताया कि कार्यालय उपनिबंधक पटियाली में तैनात रहे अनिल कुमार पाण्डेय कनिष्ठ सहायक निबंधन एवं प्रभारी उप निबंधक पटियाली निवासी पंजाबी कालोनी, मैनपुरी एवं दीपक कुमार माहेश्वरी कनिष्ठ सहायक निबन्धन पटियाली मौहल्ला गंदा नाला चित्रगुप्त कालोनी कासगंज को अपने पदीय दायित्वों के दुरूपयोग करने पर महा निरीक्षक निबंधन उ0प्र0 प्रयागराज मुख्यालय कंचन वर्मा द्वारा 19 जनवरी 2023 को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
