कासगंज l विकास खंड सिढ़पुरा पर पोषण पकवाड़ा जागरूकता अभियान विकासखंड की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयो द्वारा एक रैली का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार,cdpo संजीव कुमार सुपरवाइजर विजय लक्ष्मी एवं मॉडल ग्राम पंचायत भुजपुरा की मास्टर ट्रेनर आंगनवाड़ी कार्यकर्ती बविता कुमारी ने पोषण मटका एवं पूरा पोषण पूरा प्यार हर बच्चे का है अधिकार के नाम से पोषण से ही बनाई गई बहुत ही आकर्षित तस्वीर पोषण मटका को भी पोषण आहार दाल चावल चना फल मेवा से ही सजाया गया मीरा रेखा कुमारी राधा देवी नीरूगुप्ता ममता मिश्रा संगीता मधुमाला रतन माला एव मॉडल ग्राम भुजपुरा के ग्रीशचन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे l
