कासगंज l अवैध जुआ व सट्टे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मौ0 वरी थोक में चमन मियाँ के खाली प्लाट से 07 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी तथा मौके से 7500 रूपये नकद एवं जुआ खेलने की सामग्री बरामद की गयी ।जुआरियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर मु0अ0स0 74/23 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
