कासगंज l माननीय न्यायालय कासगंज द्वारा जनपदीय पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के आरोपी दिनेश पुत्र चुन्नीलाल नि0 ग्राम कोटरा थाना ढोलना जनपद कासगंज को संबंधित मु0अ0सं0- 155/15 धारा 363/366/376 भादवि व व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज दोषी पाते हुए माननीय न्यायालय कासगंज द्वारा अपराधी को 07 वर्ष कठोर कारावास की सजा एवं 60 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
