कासगंज l पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा पुलिस ऑफिस कासगंज का निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस ऑफिस की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, क्राइम ब्रांच, डी0सी0आर0बी0, अभिलेखागार, सीसीटीएनएस, परिवार परामर्श केंद्र, मानवाधिकार सेल, एएचटी थाना, साइबर सेल, चुनाव सेल, रिट सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, आईजीआरएस सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी शाखाओं के अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा जो भी खामियां देखने को मिली उन्हें खत्म कर तत्काल अध्यावदिक करने तथा अभिलेखों का क्रम से रख रखाव रखने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान ये भी स्पष्ट किया गया कि कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय अजीत सिंह चौहान, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक रामसिया मौर्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
